अमेरिका: इस मछली के इंसानों जैसे दांत, देखते ही मछुआरे और लोगो के उड़े होश

अमेरिका में एक मछुआरे को ऐसी अनोखी मछली (Weird Fish) मिली, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस अजब-गजब मछली को देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है.मछली की फोटो काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है खास इस मछली में..  दरअसल, इस अजीब सी दिखने वाली मछली की तस्वीर Jennette’s Pier नाम के शख्स ने फेसबुक पर शेयर की है. इसके मुताबिक, नेथन मार्टिन नाम के मछुआरे को यह अजब मछली मिली है. इसका नाम Sheepshead मछली है. मछली की अजीब फोटो (Fish Weird Photos) काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा इस मछली के दांत इंसानों जैसे हैं. मछली अमेरिका (America) के आउटर बैंक्स (Outer Banks) में पकड़ी गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed