Nushrat Bharucha को शूटिंग के दौरान आया वर्टिगो अटैक, तुरंत ले जाना पड़ा अस्पताल

बाॅलीवुड में फिट एक्ट्रेस की अगर बात करें तो नए चेहरे अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं, उन्ही में से एक ‘प्यार का पंचनामा’ फेम नुसरत भरूचा को भी देखा गया है। ये अपनी सेहत को लेकर हमेशा से ही काॅन्शियस रहती हैं। लेकिन इस बार उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल सेट पर नुसरत की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर से फैंस परेशान हो गए हैं, चक्कर आने के बाद उन्हें फिल्म के सेट से सीधे अस्पताल ले जाया गया।

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत भरूचा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘लव रंजन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर उनका अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। एक्ट्रेस पिछले 23-24 दिनों से इसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। सेट पर पहुंचने में उन्हें कोई परेशानी न हो इसलिए उन्होंने पास के ही एक होटल में रहने का फैसला किया। क्योंकि ज्यादातर शूटिंग सीन्स नुसरत के ही थे, और मुंबई का ट्रैफिक का विशेष ध्यान रखते हुए वह पास के ही हाॅटल में रूकने लगी।

तीन ही हफ्ते हुए थे नुसरत को इस शूटिंग को करते हुए कि अचानक उनकी तबियत खराब हो गई और वह काफी कमजोर महसूस कर रही थी। ऐसे में नुसरत को लगा की यह सिर्फ थकान है और एक दिन मे आराम हो जाएगा। लेकिन अगले दिन भी नुसरत के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ा। एक्ट्रेस जैसे ही शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची तो उन्हें वर्टिगो अटैक आ गया। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनकी तबियत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि अस्पताल के अंदर उन्हें व्हीलचेयर पर ले जाया गया इस दौरान उनका ब्लड प्रेशर 65/55 तक गिर गया था।

नुसरत से जब उनकी तबियत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब उनके मम्मी-पापा भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। आगे उन्होंने कहा कि ‘‘अगले 6-7 दिन बहुत खराब थे। मुझे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। मैं घर पर दवा ले रही हूॅं। अभी मैं ठीक हूू। मैंनें 7 दिन की छुट्टी ली है। डाॅक्टर ने 15 दिनों के लिए आराम करने की सलाह बताई है।’’ बतादें कि नुसरत नेटफ्लिक्स मूवी ‘अजीब दास्तान’ में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ उन्होंने फिल्म ‘राम सेतु’, ‘हुड़दंग’ और ‘छोरी’ में भी दर्शकों का खूब दिल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed