बिग बॉस 15 में नहीं जा रहीं अनुषा दांडेकर, बोलीं- मेरे बारे में लिखना बंद करें
अनुषा दांडेकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है. इसमें वे कहती हैं- मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं ,कि मैं बिग बॉस में नहीं जा रही हूं. मैं शो में कभी नहीं जा रही थी. मुझे नहीं पता क्यों मेरे शो में जाने को लेकर लिखा जा रहा है. मैं आप सभी के अच्छे दिन की कामना करती हूं. मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर अनुषा दांडेकर के बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा बनने की अटकलें लंबे समय से है अनुषा को बिग बॉस की कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा था. लेकिन अब अनुषा ने अपने बिग बॉस में पार्टिसिपेट में करने की खबरों पर विराम लगा दिया है. एक्ट्रेस ने शो में पार्टिसिपेट करने की खबरों को गलत बताया है.