रायपुर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: 1029 युवाओं को 3.72 करोड़ का ऋण वितरित
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019 से 2021 की अवधि में 1029 हितग्राहियों को विभिन्न बैंकों के द्वारा 3.72 करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है।
उद्योग संचालनालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार उद्योग विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों को दिलाने और उनका मनपसंद व्यवसाय, उद्योग स्थापित करने के लिए 488 प्रकरण विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए। जिसमें बैंकों के द्वारा 170.16 लाख रूपए का ऋण वितरित किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में 541 प्रकरणों में 201.38 लाख की राशि हितग्राहियों को वितरित की गई है।