दिल्ली: महिला कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर पर लगाया नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का आरोप
दिल्ली के मुनिरका थाने में दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल ने दिल्ली पुलिस के ही सब इंस्पेक्टर मनोज पर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया।पीड़ित महिला कांस्टेबल ने आरोपी सब इंस्पेक्टर मनोज पर आरोप लगाया है कि उसने रेप के बाद उसकी ,अश्लील तस्वीरें खींचीं और उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने पीड़ित कॉन्स्टेबल की शिकायत पर आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ,मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दिल्ली के मुनिरका थाने में दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल ने दिल्ली पुलिस के ही सब,इंस्पेक्टर मनोज पर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी सब इंस्पेक्टर मनोज पर आरोप लगाया है कि उसने रेप के बाद उसकी अश्लील तस्वीरें खींचीं और उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने पीड़ित कॉन्स्टेबल की शिकायत पर आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि नाइट ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर मनोज उसे मुनिरका के एक कमरे में ले गया जहां उसको नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित कॉन्स्टेबल और आरोपी सब इंस्पेक्टर पहले एक ही पुलिस स्टेशन में तैनात थे.
अब तक आरोपी सब इंस्पेक्टर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
वहीं एक दूसरे मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. गीता नाम की महिला पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तैनात थी. उसने पालम इलाके में स्थित घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी ,खुदकुशी की वजह को अभी सामने नहीं आई है. मामले की जांच की जा रही है.मंगेतर का फोन नहीं उठाने पर वो घर पहुंचा, जहां युवती उसे लटकी हुई हालत में दिखाई दी जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. मंगेतर भी दिल्ली पुलिस में पोस्टेड है. मृतक राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली थी.