सूरजपुर : कलेक्टर ने अरूणोदय कोचिंग सेंटर पहुंच छात्रों को किया मोटिवेट

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने पुराने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संचालित अरूणोदय कैरियर इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर पहुंच विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा पीएससी, व्यापम एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से कैरियर के संबंध में अवगत हुए तथा छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने अनुभव साझा किए एवं उन्हें मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जीवन में समस्याएं आती हैं, समस्याओ का नजर अंदाज करते हुए कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने कहा। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाआंे को जानने का प्रयास किया। छात्रों को बड़ा लक्ष्य रखकर निरंतर कड़ी मेहनत एवं परिश्रम करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने समस्याओं से भी अवगत हुए तथा कोचिंग सेंटर में समुचित व्यवस्था हो इसके लिए उन्होंने किताब, लाइब्रेरी, पत्रिकाएं, न्यूजपेपर, विभिन्न विषयों के फैकल्टी शिक्षक, ग्रुप डिस्कस, स्टडी रूम की व्यवस्था तथा छात्रों के लिए वॉशरूम, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया है।

कलेक्टर ने पुराने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के विभिन्न रूम का भी अवलोकन किया तथा भवन मरम्मत करने के निर्देश दिए जिससे छात्रों को अधिक सुविधा दी जा सके। उन्होंने परिसर का भी अवलोकन किया तथा निर्धारित स्थान को चिन्ह अंकित चबूतरा निर्माण करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिला खनिज न्यास निधि सूरजपुर से वित्तपोषित एवं संचालित अरुणोदय कैरियर इंस्टीट्यूट सूरजपुर में जिले के स्थायी निवासियों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा जैसे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, व्यापम, रेलवे, एस.एस.सी. एवं अन्य प्रतियोगी, भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क अध्ययन (कोचिंग) कराया जाता है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, श्री के विश्वनाथ रेड्डी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीके राय, डीएमसी श्री शशिकांत सिंह, श्री फरहान खान अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिक सेवा, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *