Anupama हो गई है ग्लैमरस, अपने नए स्टाइल से वनराज को बनाएगी दीवाना; काव्या को करेगी फेल
‘अनुपमा’ (Anupama) में आप देखेंगे कि अनुपमा बदले हुए अवतार में नजर आएगी. काव्या भी उसके आगे फीकी नजर आने वाली है. अनुपमा का ये लुक फैंस को हैरान करेगा.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. अनुपमा काव्या को अपने लुक्स से टक्कर देने के लिए तैयार नजर आएगी. अनुपमा का बदला रूप आपको देखने को मिलेगा. अनुपमा खुद को पूरी तरह से ग्लैमरस बनाने वाली है. अब उसका साड़ी अवतार भी बदला दिखने वाला है. नए अवतार अनुपमा बेहद सुंदर लग रही है.
अनुपमा का बदला लुक
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी का डांस कॉम्पीटीशन है और अनुपमा (Anupama) शो की चीफ गेस्ट है. अनुपमा स्कूल जाने के लिए तैयार होगी, लेकिन वो साड़ी नहीं बल्कि अनारकली सूट पहनेगी. अनुपमा स्काई ब्लू कलर के सूट के साथ मैचिंग बिंद और इयरिंग पहनेगी. साथ ही इस बार उसके बालों में पलेट्स नहीं होगीं, बल्कि बाल खुले रहेंगे न्यूड मेकअप के साथ अनुपमा अपने लुक को कंप्लीट करेगी. वो इस लुक में बेहद खूबसूरत लगेगी. पूरा परिवार अनुपमा को देखता रह जाएगा.
अनुपमा निभाएगी मां का फर्ज
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी को डांस के लिए तैयार होना है और काव्या से मदद मांगेगी, लेकिन काव्या उसकी मदद नहीं करेगी. काव्या कहेगी कि वो खुद तैयार हो रही है, इसलिए पाखी खुद ही तैयार हो ले. वहीं पाखी अपने आउटफिट में अच्छा फील नहीं करेगी, वो काव्या (Madalsa Sharma) से उसे बदलने के लिए कहेगी, लेकिन उसे आखिरी वक्त पर ड्रेस न बदल पाने का हवाला देगी. इस बीच अनुपमा (Anupama) को पाखी की फिक्र सताने लगेगी और पर्दे के पीछे काव्या (Madalsa Sharma) और पाखी की बात सुन लेगी. ऐसे में अनुपमा आगे आकर पाखी की मदद करेगी और दोनों का पैचअप हो जाएगा.
शो में आने वाले हैं कई ट्विस्ट
अनुपमा नहीं चाहती कि किसी भी कीमत पर पाखी अपना कॉम्पीटिशन हारे. इसलिए वो उसकी हर परिस्थिति में मदद करने को तैयार है. वैसे आप ऐसा हरगिज न सोचें कि अनुपमा की लाइफ आसान होने वाली है. आगे भी उसकी मुश्किलें बरकरार रहेगी. शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाले हैं.