नारायणपुर : प्रशिक्षकों के लिए 17 अगस्त से 6 सितम्बर तक ऑनलाईन रिफ्रेशर कोर्स

भारतीय खेल प्राधिकरण पाटियाला द्वारा अपने शैक्षणिक केन्द्रों के माध्यम से साई और विभिन्न राज्य/केन्द्र षासित प्रदेषों में काम करने वाले प्रषिक्षकों के लिए 17 अगस्त से 6 सितम्बर 2021 तक तीन सप्ताह का ऑनलाईन रिफ्रषर कोर्स आयोजित किया जा रहा है। उक्त रिफ्रेषर कोर्स में सम्मिलित होने हेतु जिले के इच्छुक प्रतिभागी/प्रषिक्षकों अधिक जानकारी हेतु वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनएसएनआईएसडॉटओआरजी अथवा दूरभाश क्रमांक 0175-2211539 से संपर्क किया कर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed