पत्नी ने घर बैठे पति को रातों-रात बना दिया IPS, जांच रिपोर्ट आने पर SDPO रेशू कृष्णा की बढ़ी टेंशन
बिहार में भागलपुर जिले की एक डीएसपी की हरकत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। यह पूरा वाक्या कहलगांव की एसडीपीओ रेशू कृष्णा से जुड़ा हुआ है। यहां एसडीपीओ रेशू कृष्णा के एक कारनामे ने उनके पति को रातों-रात आईपीएस बना दिया। हुआ ये कि एसडीपीओ रेशू कृष्णा ने अपने पति के साथ पुलिस वर्दी में तस्वीर खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। किसी के द्वारा इस मामले की शिकायत पीएमओ में कर दी। इसके बाद मामले में जांच के आदेश दे दिए गए।
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीपीओ रेशू कृष्णा के पति कथित तौर पर कोई कार्य नहीं करते है। वहीं रेशू कृष्णा ने अपने पति के साथ जो फोटो शेयर की है। उस तस्वीर में बकायदा उनके पति आईपीएस (IPS) की वर्दी में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में पति-पत्नी दोनों विक्ट्री साइन भी दिखा रहे हैं।