सूरजपुर : सुशासन तिहार में सूरजपुर के बिहान योजना के दीदीयों को मिले भवन

सुशासन तिहार 2025 में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में लगातार मांग तथा समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा पारा कल्याणपुर, जिला सूरजपुर छ.ग. की कल्याण महिला ग्राम संगठन एवं दीप महिला ग्राम संगठन की दीदीयों द्वारा सुशासन तिहार 2025 में समूह की गतिविधियों के संचालन के लिए आवेदन के माध्यम से भवन की मांग की गई थी। जिसका निराकरण करते हुए ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम संगठन की दीदीयों को बिहान योजना से संचालित गतिविधियों के लिए सामुदायिक भवन प्रदाय किया गया है। ग्राम पंचायत कल्याणपुर अन्तर्गत 60 महिला स्वं सहायता समूह द्वारा योजना से आजीविका गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, परंतु कल्याण महिला ग्राम संगठन एवं दीप महिला ग्राम संगठन को अपनी विभिन्न गतिवधियों से संचालन हेतु भवन नहीं मिलने के कारण कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। कल्याण महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती पूजा, सचिव श्रीमती पुष्पा एवं दीप महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष श्रीमती सविता यादव, सचिव गीता एवं अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें भवन प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है।

उनका कहना है कि अब वे नये जोश के साथ अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निवर्हन करेगीं। दोनो संगठन ग्राम पंचायत के महिला स्व सहायता समूह की दीदीयों के साथ मिलकर सब्जी उत्पादन, तरबूज उत्पादन, गन्ना व्यवसाय, गुड व्यवसाय, सिलाई, किराना व्यवसाय कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन करती है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत करकोटी की महिला समूह द्वारा भी सुशासन तिहार के माध्यम से भवन प्रदाय करने का मांग किया गया था, जिस पर त्वरित निराकरण करते हुए ग्राम पंचायत करकोटी के सरंपच कौशल सिंह की उपस्थिति में वैकल्पिक रूप से मनरेगा भवन प्रदाय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सुशासन तिहार में दिये गए इस सौगात से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के दीदीयों को उम्मीद की एक नई किरण मिली है। अब उन्हें गतिविधियो की संचालन हेतु भवन आभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिस हेतु सूरजपुर जिला प्रशासन पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed