रायगढ़ में घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या:दोनों के सिर पर धारदार हथियार से वार, शरीर पर चोट के कई निशान; लहूलुहान मिले शव
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या कर दी गई। दोनों की लाश घर के अंदर लहूलुहान मिली है। शरीर पर चोट के निशान और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, करीब 50 वर्षीय सीताराम जायसवाल और उनकी बहन दोनों साथ में रहते थे। हालांकि, मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। खबर अपडेट की जा रही है… ………………………… छत्तीसगढ़ में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. सूरजपुर ट्रिपल मर्डर…23 आरोपी गिरफ्तार:जमीन विवाद में पत्रकार के परिवार के 3 लोगों की हत्या; सभी आरोपी मृतकों के रिश्तेदार छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जमीन विवाद में पत्रकार के परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मृतकों के करीबी रिश्तेदार हैं। इस हमले के पहले का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि, एक दिन पहले खड़गवां थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था। पढ़ें पूरी खबर 2. छत्तीसगढ़ पत्रकार मौत केस-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर 15 निशान:लिवर के 4 टुकड़े, गर्दन टूटी और हार्ट फटा मिला; आरोपी ठेकेदार हैदराबाद से गिरफ्तार छ्त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार हो गया है। चंद्राकर को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने 5 जनवरी की देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर 3. रायपुर में हर तीसरे दिन मर्डर और दूसरे दिन रेप:80 दिन में 23 हत्या और 40 बलात्कार; शूटर्स ने जेल के बाहर मारी गोली रायपुर में क्राइम ग्राफ रेड अलर्ट पर है। हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप की वारदात हो रही है। 80 दिन में अलग-अलग अपराध के 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमें 23 हत्या और 40 बलात्कार समेत अन्य अपराध हैं। हाल ही में एक युवक को जेल के बाहर गोली मार दी गई। वहीं एक को जिंदा जला दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर