तुरतुरिया मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा:बलौदाबाजार कलेक्टर ने दिए कंट्रोल रूम, मोबाइल टावर सक्रिय करने और शराब दुकान बंद रखने के निर्देश
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने रविवार को ऐतिहासिक धार्मिक स्थल तुरतुरिया में आयोजित मेले का जायजा लिया। 12 जनवरी से शुरू हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने का आदेश दिया है। मेले में संचार सुविधा सुनिश्चित करने के लिए BSNL के मोबाइल टावर को सक्रिय करने के निर्देश दिए। शाम के बाद बंद रहेगी शराब दुकान सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र के पास स्थित खाई के चारों ओर बांस-बल्ली से बेरिकेडिंग करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाम 4 बजे से शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश भी दिया गया। लव-कुश की जन्मस्थली तुरतुरिया तुरतुरिया का यह मेला पौष पूर्णिमा पर हर साल लगता है। यह स्थान लव-कुश की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। यहां स्थित मातागढ़ में विराजमान मां काली को संतान दात्री के रूप में जाना जाता है। स्थल पर कई प्राचीन मंदिर और बलभद्र कुंड भी स्थित हैं। निरीक्षण के दौरान SDM आर.आर. दुबे, SDOP, तहसीलदार विवेक पटेल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का सतर्कता से निर्वहन करने और पुलिस को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।