ग्राम गुधेली में 7.80 लाख से बनेगी सीसी रोड व नाली

पिरदा. ग्राम गुधेली में भूमिपूजन के दौरान ग्रामीण भी उपस्थित थे। पिरदा। ग्राम गुधेली में शनिवार को 7 लाख 80 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। सीसी रोड का निर्माण निषाद पारा से लेकर दाऊ गोकुल परगनिहा के घर से मुख्य मार्ग तक किया जाना है। यह निर्माण ग्राम पंचायत समग्र योजना अंतर्गत किया जा रहा है, जो कि 260 मीटर तक निर्माण किया जाना है। इस मौके पर यशवंत वर्मा, ग्राम पंचायत गुधेली सरपंच रुखमणी ठाकुर, नेतराम परगनिहा, देवदत्त साहू, जितु साहू, प्रेम वर्मा, रामकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, शिवा चौहान उपस्थित थे।