पंचायत और निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने भाजपा ने रणनीति बनाई

भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी गई। नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें महिला, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर पदाधिकारियों ने चर्चा की। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को हम सभी पर्व के रूप में मनाएंगे। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में ज्यादे से ज्यादे हमारे उम्मीदवार जीतें, इसके लिए पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता उत्साह के साथ काम करें। आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंडल एवं जिला स्तर पर प्रत्याशी चयन समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष केबी.जायसवाल एवं जवाहर गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता अपने बूथ को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाएं। जिससे आगामी चुनाव में पार्टी की जीत तय हो सके। त्रि-स्तरीय चुनाव प्रभारी लक्ष्मण ने चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार कर पार्टी समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, रविशंकर शर्मा, कमलेश , नवरत्न पांडेय, जगनारायण साहू, दिनेश साहू, सुरेश , मनोज सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।