औराई खुर्द में श्रीमद भागवत कथा कल से प्रारंभ
जांजगीर| ग्राम औराई खुर्द में 14 से 22 जनवरी तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कथा व्यास आचार्य दिलीप तिवारी होंगे। आयोजन में 14 मई को दोपहर 1 बजे कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा। 15 जनवरी को महाभारत प्रसंग, कपिलोपाख्यान, 16 जनवरी को जड़ भरत प्रसंग, प्रहलाद चरित्र, 17 जनवरी को वामन प्रसंग, श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 18 जनवरी को बाल लीला, गोवर्धन पूजा, 19 जनवरी को उद्धव चरित्र, श्री कृष्ण रूखमणी विवाह, 20 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व चढ़ोत्री, 21 जनवरी को हवन , पूर्णाहुति , सहस्त्र धारा , ब्राह्मण भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से होगी। आयोजक फूल बाई साहू, उमेंद राम साहू, मोतिन बाई साहू ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया है।