चुनाव: भाजपा ने यशवंत को कांकेर प्रभारी बनाया
बालोद| भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राज्य के सभी जिलों में अपने वरिष्ठ एवं संगठन के अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर तैनात कर चुनाव जीतने योग्य प्रत्याशियों की तलाश करने तैनाती कर दी है। वरिष्ठ नेता व पूर्व बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष यशवंत जैन को कांकेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।