आंदोलन के बाद आदिवासियों की जमीन से हटाया गया रेलवे का क्रशर

भासकर न्यूज | बंडामुंडा रेल खंड बंडामुंडा के आर-केबिन और ए -केबिन के बीच रेलवे ठेकेदार द्वारा कुछ दिन पहले लगाए गए क्रशर को आखिरकार रेल ठेकेदार को हटाना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार कपाटमुंडा पंचायत क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों ने तीन दिन पहले रेल ठेकेदार द्वारा लगाए गए क्रशर के पास जाकर कामकाज बंद करवाने को कहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने क्रशर के पास धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों की मानें तो चार दिन पहले ही एनसीएसटी कोर्ट ने रेलवे विभाग समेत ओडिशा प्रदेश सरकार को निर्देश जारी किया है कि कपाटमुंडा पंचायत क्षेत्र के डिस्प्लेस आदिवासी ग्रामीणों को उनका हक 45 दिनों के अंदर दिया जाना चाहिए। ऐसे में एनसीएसटी कोर्ट के निर्देश के बाद रेलवे विभाग ने आदिवासियों को उनके हक देने के बजाए उल्टा आदिवासियों के जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य के गति को पहले से ज्यादा तेज कर दिया है। रेलवे प्रशासन की इस हरकत का आदिवासी ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्यस्थल पर धरना पर बैठ गए थे।