आध्यात्मिक ज्ञान केवल शास्त्रों से ही प्राप्त किया जा सकता है: संत रामपाल

भास्कर न्यूज | बालोद रविवार को चुरगियां मांगलिक प्रांगण में संत रामपाल महाराज का सत्संग हुआ। संत रामपाल महाराज ने कुरान शरीफ के प्रमाणों के आधार पर अल्लाह के बारे में बताया। जिसने छह दिन में सृष्टि रची और सातवें दिन अपने तख्त पर जा विराजा। आज के समय में असली बाखबर संत कौन है, जो दर्शकों के लिए अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक था। संत ने अपने प्रवचन के माध्यम से यह संदेश दिया कि सच्चा आध्यात्मिक ज्ञान केवल शास्त्रों के अनुसार ही प्राप्त किया जा सकता है और मानव जीवन का मूल उद्देश्य केवल अल्लाह की भक्ति करके मोक्ष प्राप्त करना है। संत रामपाल महाराज एक ऐसे महान समाज सुधारक हैं। जिन्होंने पूरे मानव समाज को नशा मुक्त, दहेज मुक्त और सर्व बुराइयों से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है। कार्यक्रम में राज्य संयोजक दुष्यंत दास, जिला संयोजक प्रमोद दास, भागीदास, परमेश्वर दास, मीडिया प्रभारी चिरंजीवी दास, मुनेश्वर दास शामिल रहे।