वार्षिकोत्सव में राउत-कर्मा नृत्य व देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी

डौंडी| सरस्वती शिशु मंदिर सुरडोंगर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि तोरण सिंह मरकाम थे। अध्यक्षता सर्वेश मरकाम ने की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महतारी वंदना के साथ- साथ राउत नाचा, कर्मा नृत्य, देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। प्राचार्य बीके बहुरूपी, प्रधानपाठक केएल विश्वकर्मा, नकुल विश्वकर्मा, अजरदास सोनबरसा, लखन मरकाम, घांसीराम ध्रुवे, सुखचैन ठाकुर, गंगाबाई साहू , कामिनी साहू, इंदल गावड़े, सुखराम साहू, आनंदी मरकाम , प्रधानाचार्य राजेश कोमरे उपस्थित रहे।