शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान, न्योता भोज भी कराया
कलंगपुर। गुंडरदेही ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्री में पदस्थ शिक्षक गुनेंद्र साहू ने अपने जन्मदिन पर सभी स्कूली बच्चों को न्योता भोज कराया। शिक्षक ने बच्चों को खीर-पूड़ी परोसा। इसके बाद गुनेंद्र साहू ने धमतरी स्थित जिला अस्पताल पहुंच कर ब्लड बैंक में रक्त दान किया। इस दौरान प्रधानपाठक एम एल साहू , राकेश कुमार साहू, यशुमति साहू, प्रीति सोनवानी, पोषूराम साहू, डिजयपाल साहू, केके दिल्लीवार,जयप्रकाश साहू उपस्थित रहे।