राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ:गौरेला में भव्य शोभायात्रा और महाआरती, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी के दिन 11 जनवरी, 2025 को यह विशेष आयोजन किया गया। सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में प्रभात फेरी से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसमें राम कीर्तन का आयोजन किया गया। शाम को निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण हुआ। भारत माता चौक पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जहां श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक ने हिंदू एकता का संदेश देते हुए इस ऐतिहासिक दिवस को हर साल मनाने का आह्वान किया। बता दे कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को हुई थी, लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार वर्षगांठ 11 जनवरी, 2025 को मनाई गई। इस अवसर पर पूरे शहर में आध्यात्मिक माहौल रहा और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।