पिछड़ा वर्ग करेगा CM साय के दौरे का विरोध:कोंडागांव में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम का बहिष्कार, आरक्षण को लेकर नाराजगी
कोंडागांव में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगामी दौरे का विरोध करने का निर्णय लिया है। रविवार को पुराना रेस्ट हाउस में आयोजित आपातकालीन बैठक में समाज ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शून्य प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के विरोध में यह फैसला लिया। सोमवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 288 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन प्रस्तावित है। पिछड़ा वर्ग समाज ने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने और इनके स्वागत में कोई फ्लेक्स या पोस्टर भी नहीं लगाने का फैसला किया है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यक्रम का भी किया था विरोध जिलाध्यक्ष रितेश पटेल के नेतृत्व में हुई बैठक में समाज के प्रमुख सदस्यों ने कहा कि जिस सरकार ने उनका आरक्षण खत्म किया है, उस सरकार के मुखिया के कार्यक्रम से वे दूरी बनाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया गया था। आरक्षण के मुद्दे पर लड़ाई जारी रहेगी समाज के नेताओं ने स्पष्ट किया कि आरक्षण के मुद्दे पर उनकी लड़ाई जारी रहेगी और इस निर्णय का पालन करने के लिए सभी सामाजिक जनों से अपील की गई है।