कांग्रेस-विधायक की कार ट्रक से भिड़ी…गाड़ी के परखच्चे उड़े:कुंभ जा रहे इंद्र साव के हाथ में आई चोटें,पत्नी और परिजन जख्मी,PSO गंभीर;UP में हादसा
छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार उत्तर प्रदेश में ट्रक से टकरा गई। वो परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे में विधायक के हाथ पर चोटें आई है। पत्नी और रिश्तेदार महिला का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। जबकि पीएसओ के सिर पर गंभीर चोटें है। जिनका सोनभद्र जिले में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, विधायक और उनके परिजन रविवार को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 7 बजे उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। यह हादसा यूपी के सोनभद्र जिले के बहमनी थाना इलाके में हुआ है। विधायक समेत 8 लोग थे सवार बताया जा रहा है कि, कार पर MLA इंद्र साव, उनकी पत्नी, 29 और 27 वर्षीय 2 बेटी, दो महिला रिश्तेदार (30) और (45), PSO टुकेश्वर यादव, ड्राइवर द्वारिका साहू समेत कुल 8 लोग सवार थे। हालांकि, हादसे में घायल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। PSO और परिजन हुए घायल बताया जा रहा है कि, कांग्रेस विधायक इंद्र साव के हाथ पर चोट आई है। उनके PSO के सिर पर गंभीर चोटें हैं। उनकी पत्नी और ससुराल वाले भी जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।