दुर्ग यूनिवर्सिट के नए कुलपति की प्रक्रिया तेज:11 नाम किए गए शार्टलिस्ट, 80 प्रोफेसर ने किया था इंटरव्यू के लिए आवेदन

दुर्ग स्थित हेमचंत यादव विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम को लेकर चल रही प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही नए कुलपति के नाम की घोषणा हो जाएगी। इसके लिए 11 प्रोफेसर के नाम शार्ट लिस्ट किए गए हैं। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का नया कुलपति कौन होगा, इसका फैसला करने कुलपति चयन समिति ने 11 उमीदवारों के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है। इसके बाद अब कुलाधिपति की अध्यक्षता में पैनल इंटरव्यू होंगे। उसके बाद योग्य कुलपति के नाम की घोषणा हो जाएगी। विश्वविद्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुलपति बनने के लिए 80 प्रोफेसर ने आवेदन किया था। इसमें 11 प्रोफेसर का नाम शार्टलिस्ट किया गया था। कुलपति इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 9 जनवरी गुरुवार से शुरू हुई इस प्रक्रिया में उमीदवारों के इंटरव्यू लिए गए हैं। इंटरव्यू लेने की फाइनल नाम के चयन की प्रक्रिया की जाएगी और नए कुलपति के नाम की घोषणा की जाएगी। पहले आवेदन के आधार पर होता था चयन प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में पहले कुलपति का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाता था। अब चयन का तरीका बदल गया है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा भी इंटरव्यू के जरिए ही इस पद तक पहुंची थी। उस समय की कुलाधिपति रहीं अनुसुईया उइके ने उनका साक्षात्कार लिया था। इस बार भी जो कुलपति होगा उसे इंटरव्यू का पड़ाव पार करना होगा। 15 जनवरी तक हो सकती है नए कुलपति की घोषणा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को 15 जनवरी तक नया कुलपति मिलने की संभावना है। राजभवन से नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। दुर्ग विश्वविद्यालय का कुलपति बनने के लिए देशभर के प्रोफेसरों के साथ पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने भी आवेदन किए हैं। संभागायुक्त संभाल रहे कुलपति का दायित्व कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कुलपति के पद का प्रभार दुर्ग संभागायुक्त एसएन राठौर को दिया गया है। विश्वविद्यालय के अधिनियम के तहत स्थाई कुलपति की नियुक्ति 6 महीने के अंदर करना अनिवार्य है। संभागायुक्त एसएन राठौर के पास खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार भी है। इस विवि में कुलपति का पद रिक्त है। हेमचंद विश्वविद्यालय को इस तरह मिले कुलपति विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद साइंस कॉलेज दुर्ग के प्रोफेसर डॉ. एनपी दीक्षित को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति बनाया गया। इसके बाद दुर्ग साइंस कॉलेज के ही वरिष्ठ प्रोफेसर और विवि के डीन डॉ. ओपी गुप्ता यहां के प्रभारी कुलपति रहे। फिर पं. रविशंकर शुक्ल विवि के प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र सराफ को कुलपति बनाया गया। इसके बाद संभागायुक्त महादेव कावरे को कुलपति का प्रभार दिया। फिर डॉ. अरुणा पल्टा यहां की कुलपति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed