नदी किनारे जुआ खेल रहे 4 जुआरी गिरफ्तार
जांजगीर| ग्राम खरखोद में लीलागर नदी के किनारे जुएं का फड़ लगा, इसी बीच पुिलस की टीम मौके पर पहुंची और 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पामगढ़ पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर शाम थाने में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खरखोद के शुक्लाभांठा में जुआ चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर दबिश दी गई। पुलिस को देख कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से ग्राम ससहा निवासी संदीप अग्रवाल(35), अजय कुमार सोनकर(28), भुईगांव निवासी देवानंद खुंटे(59) और खरखोद निवासी छत्रपाल खुंटे(20) को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने सभी जुआरियों के कब्जे से 13800 रुपए जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।