छात्र-छात्राओं को योग का अभ्यास कराया
गोधना| ग्राम कुकदा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आचार्य राकेश कुंभज द्वारा विद्यार्थियों को योग चाप सिखाया गया। आचार्य राकेश कुमार ने बताया कि योग चाप से शादी के मानसिक लाभ की प्राप्ति होती हैं एवं संगीत के साथ यह योग चाप करने से संगीत के क्षेत्र में निपुणता की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर प्राचार्य जेठ कुमार बर्मन, संदीप चौहान, नरेश चौहान ,शिव रत्नाकर उपस्थित रहे।