स्वामी विजयानंद गिरी का प्रवचन 16 से
राजनांदगांव। म्यूनिसिपल स्कूल मैदान स्थित गांधी सभागृह में 10 से 16 जनवरी तक दुर्लभ सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय संत गीता भवन ऋषिकेश स्वामी विजयानंद गिरी प्रवचन करेंगे। सत्संग का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रहेगा। गोबर्धन फाउंडेशन अयोध्या धाम अध्यक्ष बृज मोहन उपाध्याय ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया बताया सत्संग में आने वाले सभी भक्तों के लिए गांधी सभागृह में बैठक, प्रकाश, पेयजल का इंतजाम किया गया है। भक्तों तक सत्संग की सूचना पहुंचाने प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने भक्तों से इसका लाभ लेने आग्रह किया। सत्संग कार्यक्रम में व्यास पीठ एवं आरती में भेंट एवं रूपया नहीं चढ़ाने, संत का चरण स्पर्श नहीं करने, फोटो और वीडियो नहीं बनाने, माला पहनाने और संत का जयकारा नहीं लगाने का आग्रह किया गया है।