राजनीति की रामायण:वीडियो में साय को राम, भूपेश को रावण, ज्योत्सना को ताड़का बताया
प्रदेश में एक वीडियो वायरल होने से सियासत गर्मा गई है। सोशल मीडिया में आए 50 सेकंड के वीडियो में प्रदेश के 19 नेताओं की तुलना रामायण के अलग-अलग पात्रों से की गई है। इसमें सीएम विष्णुदेव साय को राम, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रावण और टीएस को विभीषण बताया गया है। पूर्व सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर सीएम की पीआर टीम को इसका जिम्मेदार बताया। फिर सियासी आरोप-प्रत्यारोप से होते हुए पोस्ट थाने तक पहुंच गई। पहले कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन थाने में इसके खिलाफ शिकायत की। बाद में भाजपा नेताओं ने भी वहीं काउंटर शिकायत की है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मलकीत सिंह गैदू के नेतृत्व में नेताओं ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की। कांग्रेस ने विष्णु का सुशासन पेज पर वीडियो अपलोड करने वाले व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास पर एफआईआर की मांग की है। वहीं, भाजपा के गौरीशंकर श्रीवास ने उसी थाने में पूर्व सीएम भूपेश की शिकायत की है। श्रीवास ने वीडियो बनाने वाले की जांच के साथ उसे प्रसारित करने वाले पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आप भगवान नहीं: भूपेश विष्णुदेव साय ने अपनी पीआर टीम के माध्यम से स्वयं को प्रभु राम घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री जी आप कुछ भी हो सकते हैं, आप भगवान नहीं हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं। सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कहा कि इस वीडियो का मुख्यमंत्री के पीआर टीम से कोई संबंध नहीं है। भाजपा की किसी भी अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो जारी नहीं किया गया है। भूपेश वीडियो के पुराने खिलाड़ी हैं।