अखंड नवधा रामायण में राम की लीला का वर्णन कर रहे
देवकर। नगर पंचायत देवकर में श्री राम दरबार मानस मंडली द्वारा अखंड नवधा रामायण सम्मेलन शनिवार से शुरू हुआ। इसका समापन 14 जनवरी को होगा। इसमें अनेक रामायण मंडलियां शामिल हो रही हैं। जिसके द्वारा भगवान श्रीराम की लीला का वर्णन किया जा रहा है।आयोजन समिति द्वारा प्रभातफेरी भी निकली जा रही है। रैली में अध्यक्ष बाबूलाल श्रीवास, उपाध्यक्ष सुनील साहू, कोषाध्यक्ष मोतीलाल साहू, सचिव बल्लू साहू, जयंत्री बिहारी साहू, संचालक हरिलाल पांडेय, जीवन निर्मलकर, राजू साहू, मन्नू, बंटी, बीरेंद्र, इन्द्रमन निषाद, नेतराम, गोल्डी, हेमंत अन्य शामिल हो रहे हैं।