रचनात्मक लेखन पर जोन स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया
बेमेतरा। भाषा शिक्षण के अंतर्गत रचनात्मक लेखन पर जोन स्तरीय प्रशिक्षण किया। प्रशिक्षण बीआरसी भवन मंे हुआ। जिसमें सिंघौरी, मटका, बेमेतरा, झाल और नरी के शिक्षक शामिल हुए। आयोजन में मास्टर ट्रेनर नुतेश्वर चंद्राकर, निर्मला सिंह, पवन कुमार शामिल रहे। कार्यशाला में निर्मला सिंह ने बच्चो में रचनात्मक लेखन का विकास करने, चुनौती, निराकरण के बारे में जानकारी दी। शिक्षकों को पांच समूह में विभाजित कर कहानी, कविता, गीत, पत्र व रिपोर्ट पर आधारित गतिविधियां कराई। इस दौरान अनुभव एवं स्वरचित कहानी, कविता का वाचन भी किए। मास्टर ट्रेनर नुतेश्वर चंद्राकर ने स्वरचित कविता परंपरा नन्दावत हे, का वाचन किया। निर्मला सिंह ने सभी जानकारी विस्तार से दी। इस दौरान धनीराम बंजारे, नीलेश सोनी, सुखनंदन अंनत, पूनम साहू, डोमेन्द्र पांडेय, नीलकंठ सियारे सहित सभी जोन के संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। बेमेतरा.. बीआरसी भवन में भाषा के तहत प्रशिक्षण देते शिक्षक।