आपसी विवाद का मामला:ईंट-पत्थर से हमला कर गाय को मारा, दो आरोपी गिरफ्तार

आपसी विवाद में युवकों ने घर में बंधी गाय पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इलाज के दौरान पेट पल रहे बछड़े समेत गाय की मौत हो गई। मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कपिल पांडेय ने बताया कि जामुल निवासी अमन कुमार दुबे ने पिछले माह थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके मुताबिक 15 दिसंबर की रात पिता के साथ वह घर जा रहा था, तभी आरोपी अवधेश कहने लगा कि जब वह बोलेगा तब घर जाओगे। इस बात पर बहस शुरू होने पर आरोपी अवधेश उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, सोनू और प्रमोद उपाध्याय गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। उन्होंने गाभिन गाय को ईंट व पत्थर से मारकर चोट पहुंचाया, जिससे उसके पेट में ही बच्चे की मौत हो गई और गाय की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लि​या गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। इस बीच मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी अवधेश उपाध्याय, कमलेश उपाध्याय उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed