श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव पर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की
महासमुंद| अयोध्या के श्री राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने पर ग्राम खरोरा के राममंदिर में भगवान श्री रामचन्द्र के प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राम मंदिर खरोरा में भगवान श्री रामचन्द्र की पूजा अर्चना कर के प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने राममंदिर में परिसर में दीपक जलाकर इस दिवस को पर्व की तरह मनाया गया। इस दौरान ग्राम में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुकेश चन्द्राकर, हीरेन्द वैष्णो, कौशल चन्द्राकर, विमला चन्द्राकर, रामकुमार चन्द्राकर, रेवती चन्द्राकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।