बेमचा स्कूल में बच्चों को सेफ्टी फायर के तहत आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया
भास्कर न्यूज | महासमुंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर संविधान महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को जिला सेनानी व जिला अग्निशमन विभाग के अतिथियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। इस दौरान बच्चों को फायर सेफ्टी के नियमों के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद जिला सेनानी व जिला अग्निशमन विभाग के नीलकंठ चंद्राकर ने आग से सुरक्षा संबंधी जानकारी शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। इस दौरान आग के प्रकार ठोस पदार्थ से आग लगना, तरल पदार्थ से आग लगना व उनसे बचाव कैसे किया जाए। जैसे गैस सिलेंडर में आग लगना, तेल से आग लगना, बड़े-बड़े इमारतों में आग लगना, पानी मे आग लगना, जिसे लिक्विड फॉर्म में बुझाना, पाउडर से बुझाना, पानी से आग बुझाना आदि ऐसे आग हादसा से पहले स्वयं सुरक्षित होते हुए दूसरों की सहायता करना। इन सभी को प्रत्यक्ष रूप से आग लगा कर बुझाने का प्रदर्शन के साथ बच्चों और शिक्षकों को भी शामिल कर अभ्यास कराया गया। इस दौरान बच्चे बड़े उत्साह के साथ आग बुझाने के लिए आतुर दिखे, जिन्हें प्रशिक्षकों ने उनके जिज्ञासा को भी शांत करते हुए आग बुझाने का अभ्यास कराया गया। मौके पर अनुज कुमार एक्का, नीलकंठ चंद्राकर, हरीश चक्रधारी, जयपाल सिंह हवलदार, फकीर सोना चालक, गौराहरि सांडी, चंद्रशेखर साय, हिमांशु वसायत, युधिष्ठिर बड़ेक, एसएल पाटकर, पीके ध्रुव, वायएस बलिहार, तुलेंद्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वीके तिवारी, कुंती दीवान, गंगा व अन्य रहे।