बच्चों को मोबाइल से होने वाले अपराध की जानकारी दी गई
देवकर। ग्राम राखी के प्रायमरी और मिडिल स्कूल में शनिवार को भारतीय संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता दिनेश साहू रहे। जिनका स्वागत प्रधान पाठिका गायत्री जोगी और दीपा मृचंडे ने किया। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर गुलाल और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने भारतीय संविधान के निर्माण और उसके महत्व की जानकारी दी। बच्चों को मोबाइल से होने वाले अपराध की जानकारी देते हुए जागरूक किए। आयोजन के दौरान सुधा, निशा और सुनील ने निबंध लेखन कर वाचन किया। आयोजन में संस्था के सभी शिक्षिका व विद्यार्थी शामिल रहे।