बलौदाबाजार में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत:अज्ञात वाहन में बाइक सवारों को मारी टक्कर; मेला देखकर घर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक गातापार मेले से घर लौट रहे थे। बाइक सवार रात 8 बजे सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे। एक युवक की लाश सड़क किनारे लगी तार फेंसिंग को पार कर अंदर जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नहीं हुई मृतकों की पहचान पुलिस अभी तक मृतक युवकों की पहचान नहीं कर पाई है। आसपास के गांवों और मेले में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी ड्राइवर फरार, मामल दर्ज स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों से हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। लोगों ने बलौदा बाजार-सुहेला मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।