बलरामपुर में 12 लाख की अवैध शराब जब्त:सब्जी की ट्रे के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 61 पेटी अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार
बलरामपुर में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 61 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी। तस्कर इस शराब को जिले के अलग अलग इलाकों में खपाने की तैयारी में थे। पुलिस की नजर से बचने के लिए तस्कर सब्जी की खाली ट्रे का इस्तेमाल कर रहे थे। सब्जी की खाली ट्रे के नीचे रखे थे शराब पुलिस ने वाहन चालक शाकिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया, जो वाड्रफनगर का रहने वाला है। वही UP64 BT7283 नंबर की पिकअप को भी जब्त किया गया है। जिसमें सब्जी की खाली ट्रे के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी। चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी के अनुसार, जब्त की गई शराब और पिकअप वाहन की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपए है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ से शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।