MGM स्कूल के अकाउंटेंट ने किया 27 लाख का गबन:प्रबंधन ने दायर किया परिवाद, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
भिलाई नगर थाने में MGM स्कूल प्रबंधन की तरफ से उनके अकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग विवेक नेताम की अदालत के आदेश पर गबन का मामला दर्ज किया गया है। परिवार के आधार पर धारा 406 धोखाधड़ी का अपराध घटित होना पाये जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। शिकायत क्रासपन्डेंस MGM सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-6 भिलाई की ओर से केसी मैथ्यु ने दर्ज कराई है। उन्होंने न्यायालय में परिवार दायर किया था, जिस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। यह है पूरा मामला न्यायालय में दायर परिवाद के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार दत्ता पिता नारायण चंद्र दत्ता (50स साल) निवासी फ्लैट नंबर 102, कल्पकंचन अपार्टमेंट, सड़क-6, आशीष नगर रिसाली, भिलाई ने गबन किया है। संजीव कुमार दत्ता MGM स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ था। साल 2021 में MGM स्कूल प्रबंधन ने परिवाद दायर किया है कि संजीव कुमार ने अकाउटेंट रहते हुए साल 2024 से लेकर 2019 तक की स्कूल की फीस 21.56 लाख रुपए जमा नहीं की। इसके साथ ही EPF, ESI और TDS की राश 5.50 लाख रुपए भी गबन कर गया। इस तरह से उसने 27.6 लाख रुपए का गबन किया है। कलेक्टर की कमेटी भी कर चुकी हैं जांच जब MGM प्रबंधन ने न्यायालय में परिवाद दायर किया तो न्यायालय ने इसकी जांच राज्य सरकार को कराने के निर्देश दिए। इसके बाद राज्य शासन के आदेश पर कलेक्टर के द्वारा एक जांच कमेटी गठित की गई। इसके बाद जांच टीम ने पाया कि आरोपी संजीव दत्ता ने कुल 27 लाख 6 हजार 759 रुपए का गबन किया है।