रायपुर के वार्ड-33 मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत:पार्षद बोले- 1500 वोटर्स के नाम अवैध रूप से जोड़े, अधिकारी ने कहा-जांच जारी
रायपुर के पार्षद अजीत कुकरेजा (मदर टेरेसा वार्ड-48) ने शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड 33 की मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। कुकरेजा का दावा है कि महर्षि वाल्मीकि वार्ड 32 के लगभग 1200 से 1500 मतदाताओं के नाम अवैध रूप से शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड 33 के भाग संख्या 8 और 9 में जोड़े गए हैं। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया है कि नए मतदाताओं के नाम भी अवैध तरीके से जोड़े जा रहे हैं। पार्षद कुकरेजा ने इस मामले में जोन क्रमांक 9 के आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में उचित कदम नहीं उठाए गए, तो वे न्यायालय का रुख करेंगे। उन्होंने इस विषय को आगामी नगरीय निकाय चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए गंभीर बताया है। वहीं जोन-9 के ARO विजय शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कल जांच रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।