सूरजपुर में RTO उड़नदस्ता पर अवैध वसूली का आरोप:बनारस से लटोरी तक कमर्शियल वाहनों से जांच के नाम पर लिए जा रहे रुपए

सूरजपुर जिले में व्यवसायिक वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वाहन चालकों ने आरोप लगाया है कि बनारस मार्ग से लेकर लटोरी तक जांच के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। बनारस मार्ग के कपसरा, सतीपारा, दवनकरा, सोनगरा, जरही, भैसामुद्दा, दरहोरा घाट पेंडारी जैसे स्थानों में आरटीओ उड़नदस्ता की टीम व्यवसायिक वाहनों, पिकअप और भारी वाहनों को जांच के नाम पर वसूली करती है। व्यवसायिक वाहन चालकों ने की कार्रवाई की मांग स्थानीय व्यवसायिक वाहन चालकों का कहना है कि रोजाना उन्हें इस प्रकार की वसूली का सामना करना पड़ता है। इस दौरान गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है। इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे विभाग के अधिकारियों का मनोबल और बढ़ा है। जांच के नाम पर वसूली का आरोप चालकों के मुताबिक संबंधित दस्तावेज होने के बावजूद प्रवेश शुल्क के नाम से उनसे पैसे लिए जा रहे है। पिकअप चालकों से एक हजार और ट्रक चालकों दो हजार रुपए लिए जाते हैं। वही चालकों ने ये भी आरोप लगाया कि पैसा नही देने से गाली गलौज कर दस्तावेज जब्त कर ले जाते हैं। गाड़ियों को आगे जाने नही दिया जाता है। दस्तावेज की जांच करना अधिकार- RTO उड़नदस्ता आरटीओ उड़नदस्ता टीम का कहना है कि केवल पेपरों की जांच की जाती है। नियमों के खिलाफ गलती होने पर उन्हें चालान दिया जाता है और आगे बढ़ने दिया जाता है। वसूली की कोई प्रक्रिया नही की गई है। दस्तावेज की जांच करना हमारा अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed