चिटौद, चंदनबिरही, पुरूर में मानस गान आज से शुरू
पुरूर| अंचल के विभिन्न गांवों में मानस गान का आयोजन 10 जनवरी से किया जा रहा है। ग्राम चिटौद में आदर्श युवा मानस प्रचार समिति के तत्वावधान में 10 से 12 जनवरी तक मानस गान रखा गया है। उद्घाटन विजय पंजाबी, सरपंच कुमारी साहू, सरेन्द्र तिवारी, संतोष कुमार प्रजापति, जीवन लाल नेताम, एमआर.राजपुरिया, रमेश प्रसाद जोगी करेंगे। वहीं भर्रीगांव में जिला पंचायत सदस्य मीना साहू, सत्येन्द्र साहू, सरपंच सुनीता साहू, संजय साहू, भगवानी राम साहू, पुष्पाबाई साहू, अहिल्या बाई साहू, राजकुमारी साहू, गिरजा साहू त्रिवेणी साहू, कुशल राम साहू अतिथि होंगे। ग्राम चंदनबिरही में 11 जनवरी को शिक्षक हेमप्रकाश साहू के मुख्य अतिथ्य, राजेश उइके की अध्यक्षता में मानस गान का शुभारंभ होगा। शिवकुमार बैगा, पुरणलाल साहू, महेश सोनबेर, राजू साहू, भीमसेन साहू, खिलेन्द्र सोनवानी, हेमू सोनबेर, ज्ञानेश्वर सोनवानी, तालसिंह निर्मलकर, हिरामन साहू विशेष अतिथि होंगे। ग्राम पुरूर में भी मौली माता प्रांगण में 10 से 11 जनवरी तक दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन होगा। ग्राम कुम्हारखान में 10 से 12 जनवरी तक तीन दिवसीय मानसगान सम्मेलन युवा मित्र मंडल एवं मानस प्रचार समिति व ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान पर किया गया है।