अगले 10 दिन सुंदरा तक वन-वे रहेगा नेशनल हाईवे बाइपास मोड़ पर रोटरी जंक्शन का कर रहे हैं निर्माण

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव रामदरबार चौक से पार्रीकला तक बन रहे सर्विस रोड के चलते इस हिस्से में ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। इन दिनों बाइपास चौक में रोटरी जंक्शन का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए अगले 10 दिन बाइपास मोड़ से सुंदरा तक हाईवे को वन-वे किया गया है। अगले दस दिन इस हिस्से में सभी गा​िड़यां एक ही दिशा से चलेंगी। दरअसल इस हिस्से में सर्विस रोड का निर्माण जारी है। काम ने हाल ही में रफ्तार पकड़ी है। इससे इस हिस्से में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही है। बुधवार रात एक ट्रक के खराब हो जाने से 15 किमी. हिस्से में लंबा जाम लगा रहा। करीब 4 घंटे बाद जाम क्लीयर हो सका। अब बाइपास चौक में रोटरी जंक्शन का निर्माण शुरू हुआ है। इसके अलावा सर्विस रोड व पुलिया, निर्माण का काम भी साथ चल रहा है। जिसे देखते हुए इस हिस्से में ट्रैफिक रुट में जरुरी बदलाव किए गए हैं। इससे दोनों दिशाओं से आने वाली गाड़ियों को यहां सिंगल रोड का इस्तेमाल करना होगा। बाइपास चौक और सुंदरा पार होने के बाद ही वाहनों को फोरलेन की सुविधा मिलेगी। खासकर रात के वक्त जाम से निबटने के लिए पुलिस द्वारा ट्रैफिक जवानों की अतिरिक्त तैनाती इस हिस्से में की जा रही है। बारिश में काम बंद रहा अब बेस व डामरीकरण निर्माण एजेंसी के अफसरों ने बताया कि बारिश के दौरान पानी भरने के कारण करीब 2 माह सर्विस रोड, नाली और पुलिया का निर्माण काम थमा रहा। नाले के पानी को रोका गया और निकासी का इंतजाम करने करने के बाद नवंबर से यहां इन तीनों के निर्माण कार्य में तेजी आई है। दिसंबर में डामरीकरण होना था जो जनवरी में होगा और सड़क बन जाएगी। पार्रीकला से राम दरबार मंदिर तक हाइवे के दोनों किनारे नई सर्विस रोड के बेस काम पूरा हो गया है। एक दो दिनों में डामरीकरण शुरू होगा। इसी माह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। यहां पर हाई मास्ट लाइट व ट्रैफिक सिग्नल लगेगा गोंदिया की कंपनी ओम कंस्ट्रक्शन परियोजना के तहत पार्रीकला से राम दरबार मंदिर तक 13 करोड़ की लागत से सर्विस रोड, पुराने नेशनल हाइवे 6 एवं 53 तक रोटरी जंक्शन बना रही है। एक तरफ सर्विस रोड 1100 मीटर लंबी एवं 7 मीटर चौड़ी बनी है। दूसरी तरफ 700 मीटर लंबी, 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनी है। रोटरी जंक्शन में हाई मास्ट लाइटें एवं ट्रैफिक सिग्नल लगा कर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा। अचानकपुर, आमगांव, भांटापारा, पार्रीकला गांव की 30 हजार आबादी को नेशनल हाईवे में रांग साइड नहीं चलना पड़ेगा। सर्विस रोड के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 13 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस हिस्से में लंबे समय से सर्विस रोड के निर्माण की मांग उठ रही थी। इससे आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सर्विस रोड की कमी से हो रहे हादसे भी घटेंगे। 30 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। सड़क हादसों में लोगों को जान नहीं गंवानी पड़ेगी। पार्रीकला चौक पर पहले कई हादसे हुए जिसमें ग्रामीणों की मौते हुई। ग्रामीणों ने चक्काजाम किया और सर्विस रोड बनाने की मांग की थी। ताकि लोगों को आने-जाने में राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed