महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाने गाड़ी में भर रहे थे 10 मवेशी, तीन तस्कर पकड़े गए
भास्कर न्यूज | बालोद ग्राम खैरीडीह में डौंडीलोहारा पुलिस ने दबिश देकर ने महाराष्ट्र कत्लखाना ले जा रहे 10 मवेशियों को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को अपने गाड़ी से टक्कर मारकर 4 पुलिसकर्मियों पर हमला करने का प्रयास किया। इस मामले में लोहारा थाने में पीलूराम साहू्, दीपेश गंजीर, घनश्याम अबांदे के खिलाफ एमवी यानी मोटर वाहन अधिनियम एक्ट 1988 की धारा 146/196, 3/181, 5/180, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)घ, बीएनएस की धारा 132 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। टीआई वीणा यादव ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम खैरीडीह में गाय, बछड़ा, बछिया को अवैध रूप से बिना चारा पानी के क्रूरता पूर्वक मारपीट कर महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाने गाड़ी में डाल रहें है। सूचना मिलने के बाद टीम बनाकर खैरीडीह रवाना किया गया। जहां पीलुराम साहू निवासी खैरीडीह, दीपेश गंजीर निवासी ककोड़ी चिचगढ़ गोंदिया (महाराष्ट्र), घनश्याम अबांदे निवासी दामाबंजारी छुरिया राजनांदगांव को पकड़कर पूछताछ किया। यह तीनों मवेशियांे को गाड़ी में भरकर महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाने की फिराक में थे। अपने गाड़ी से पुलिस वाहन को देखकर पुलिसकर्मियों पर हमला करने का प्रयास किया। तीनों मवेशी तस्कर वाहन से कूदकर भाग रहे थे कार्रवाई के दौरान तीनों आरोपी गाड़ी से कूदकर भाग रहे थे। जिसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। पशु मालिक ने परिवहन संबंधित वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। जिस गाड़ी में मवेशी को ले जा रहे थे, उसका दस्तावेज व लाइसेंस, बीमा नहीं था। पशु चिकित्सा अधिकारी से मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के नियत से पुलिस गाड़ी को टक्कर मारकर क्षति पहुंचाया है। गांव के कोटवार, उप सरपंच व अन्य ग्रामीणों को बयान लेकर विभागीय कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।