ब्लास्ट में मारे गए ड्राइवर के शरीर के अवशेष मिले, कुछ अंग अब भी गायब
भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में 3 जनवरी को रवाना हुई थी। 6 जनवरी को गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा डीआरजी दंतेवाड़ा की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। इसमें डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा शहीद हो गए थे। विस्फोट में शहीद 8 जवानों व वाहन चालक के पार्थिव शरीर को 7 जनवरी को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई थी। तीन दिनों से घटनास्थल के आसपास सुरक्षाबलों व गोताखोर टीम द्वारा गहन सर्चिंग अभियान जारी था। 8 जनवरी को डीआरजी बल को ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर का एक और अवशेष अंबेली नाले में मिला। इसे विधिक कार्रवाई तथा फारेंसिक कार्रवाई के बाद गुरुवार को परिजनों के सौंपा। घटना स्थल से भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा हैl वहीं ड्राइवर के कुछ अंग अब भी गायब हैं।