डीयू: सेमेस्टर परीक्षा 15 से, प्रवेश पत्र जारी किया
कवर्धा| दुर्ग के हेमचंद विवि ने सेमेस्टर (एनईपी) परीक्षा दिसंबर-जनवरी 2024-25 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की परीक्षा 15 जनवरी से निर्धारित केन्द्र में होगी। इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट durguniversity. ac.in अथवा durgnep.ucanapply.com पर अपलोड कर दी गई है।