रनिंग ट्रैक पर चलाई बाइक, दो गिरफ्तार
जांजगीर| जिले के समीपस्थ ग्राम खोखरा में जिला प्रशासन द्वारा मल्टी स्टेडियम बनाया गया है। स्टेडियम के अंदर रनिंग ट्रैक बनाया गया है। लेकिन रनिंग ट्रैक पर दो युवकों ने रील बनाने के लिए बाइक चलाना शुरू कर दिया। युवकों ने ट्रैक पर बाइक चलाई, वीडियो सूट कर उसे गाने के साथ सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने खोखरा निवासी आरोपी युवक सोनू राठौर एवं आकाश सूर्यवंशी के खिलाफ कार्रवाई की है। धारा 170,126, 136 (3) के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि 6 जनवरी को सीएम ने इस मल्टी स्टेडियम का उद्घाटन किया था। इस स्टेडियम में खेल अभी शुरू हुआ नहीं कि दो युवक आसानी से वीडियो शूट करने पहुंचे और खिलाड़ियों के लिए बने रनिंग ट्रैक को खराब कर रहे थे।