बलरामपुर में जंगली हाथियों का आतंक:मकान तोड़ा, केले की फसल बर्बाद की, सो रहे दंपती ने भागकर बचाई जान
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी सक्रिय है। बुधवार रात जंगली हाथी ने किसान छोटेलाल कुशवाहा का कच्चा मकान ध्वस्त कर दिया और उनके खेत में केले की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। हाथी के हमले के दौरान सो रहे बुजुर्ग दंपती ने भाग कर अपनी बचाई जान बचाई। हाथियों के आमद से गांवों में दहशत का माहौल है। लोग रातभर जागकर अपनी सुरक्षा में लगे हुए हैं। वन विभाग की लापरवाही पर सवाल ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विभाग ने हाथियों की मौजूदगी की कोई सूचना नहीं दी। इसके कारण लोग समय रहते सतर्क नहीं हो सके और हाथियों ने मकान और फसल को नुकसान पहुंचा दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है। वन विभाग की अपील वनपाल लक्ष्मी शंकर शुक्ला ने बताया कि वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में दो हाथियों का दल सक्रिय है और नगर के नजदीक विचरण कर रहे है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को हाथियों के आचरण से जुड़े दिशा निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों को रात के समय अनावश्यक रुप से बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने का आग्रह किया गया है।