10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल एग्जाम:10 से 31 जनवरी तक होगी परीक्षा, एब्सेंट छात्रों को नहीं मिलेगा दुबारा मौका

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। 31 जनवरी तक स्कूल अपनी सुविधानुसार एग्जाम कंडक्ट कर सकते हैं। प्रैक्टिकल में एब्सेंट रहने वाले छात्रों को दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक्सटर्नल एग्जामिनर की नियुक्ती कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के नंबर 10 फरवरी तक बोर्ड को भेजना जरुरी होगा। तय तारीख तक नंबर जोड़ने और संशोधन के लिए भेजने पर स्कूल से हर दिन के हिसाब से हजार रु. लेट फीस ली जाएगी। दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा प्रैक्टिकल परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 से 11 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी। इंटरनल एग्जामिनर स्कूल में ही नियुक्त किए जाएंगे। सामान्य तौर पर विषय शिक्षकों की ही नियुक्ति की जाती है। यहीं मूल्यांकन भी होंगे। माशिमं ने पोर्टल में छात्रों के नंबर दर्ज करने के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया है। पोर्टल लॉक होने के बाद लेट फीस जमा करने के बाद दो दिन को लिए ही पोर्टल खोला जाएगा। 6 महीने तक आंसरशीट सुरक्षित रखने के निर्देश सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के नंबरों का सही तरह से मिलान पहले ही कर लिया जाए। रिजल्ट जारी होने के बाद किसी भी तरह का संशोधन नहीं होगा। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि नंबरों को सीलबंद लिफाफे में और आंसरशीट के बंडलों को रिजल्ट आने की तारीख से 6 महीने तक स्कूलों में सुरक्षित रखा जाए। 1 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च होगी से होगी। जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही है। शामिल होने के लिए करीब 5 लाख 71 हजार से ज्‍यादा छात्रों ने आवेदन किया है। एग्‍जाम के लिए बोर्ड ने करीब 2500 परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया है। इस बार बोर्ड ने 58 नए एग्‍जाम सेंटर बनाए हैं। वहीं 12 पुराने सेंटर्स को कैंसिल कर दिया है, जहां इस बार परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। कुछ केंद्रों पर नकल के मामले सामने आए थे। पिछली बार बोर्ड परीक्षा 2477 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इसमें संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र भी शामिल हैं। हालांकि ये कितने हैं, इसकी सूची अभी बोर्ड ने जारी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed