कलंगपुर में मानस सम्मेलन 11 जनवरी से शुरू, 10 को निकाली जाएगी कलश यात्रा
कलंगपुर| ग्राम विकास समिति, जय बजरंग मानस मंडली व ग्रामवासी कलंगपुर के तत्वावधान में 11 एवं 12 जनवरी को मानस गान सम्मेलन रखा गया है। शुभारंभ 10 जनवरी को होगा। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक भगवान रामचन्द्र की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के बाद जय अम्बे मानस मंडली की प्रस्तुति होगी। तहसील मानस संघ उपाध्यक्ष चन्द्रकुमारी साहू, सरपंच पुष्पा सिन्हा, दिलीप कुमार जैन, समाज सेवी राजेन्द्र कुमार जैन, उपसरपंच कुशलराम साहू, लालिमा साहू होंगे।