जिले में गो अभयारण्य बांध के पास बनाया जाए: राकेश
बालोद| जिले में गो अभयारण्य की स्थापना करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भाजपा नेता राकेश यादव ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले में गांव माता के संवर्धन के लिए गो अभयारण्य की आवश्यकता है। वनांचल से लेकर ग्रामीण अंचल तक हजारों की संख्या में गो माता इधर-उधर दिखाई पड़ती है। कृषि प्रधान जिला होने के कारण खेती- किसानी के समय किसानों को भी बहुत दिक्कत होती है। गो अभयारण्य के लिए जिले में तीन जलाशय के पास सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है। यहां पर गो अभयारण्य की स्थापना करने से चारा, पानी की व्यवस्था की जा सकती है। ऐसे में तांदुला बांध, सूखा जलाशय, गोंदली जलाशय, खरखरा जलाशय के पास गो अभयारण्य की स्थापना की जा सकती है।