किक बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने जीते 12 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक
भास्कर न्यूज | बालोद ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में आयोजित मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालोद जिले के 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें खिलाडिय़ों ने 12 स्वर्ण, 7 रजत, 5 कांस्य पदक पर कब्जा किया। जिला किक बॉक्सिंग संघ के सचिव एवं शहीद वीर नारायण सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष किशोरनाथ योगी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विभिन्न वर्ग में पदक जीतकर बालोद जिले का नाम रोशन किया है, जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि खेल ना केवल व्यक्तित्व का निर्माण करता है अपितु समाज में खिलाड़ियों को विशेष स्थान भी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को खेल सम्मान व अलंकरण भी दिया जाता है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी में जैसमिन साहू ,पल्लवी साहू, तामेशरी, हिमांशी डडसेना, ट्विंकल टंडिया, अदिति साहू, सिमरन सिंह, नेहा ठाकुर, प्रफुल यादव, आयुष यादव, अभिनव शर्मा, ऐश्वर्या साहू, रजक पदक विजेता में सोनम साहू, जिया जायसवाल, हर्ष देवांगन, हर्षदीप साहू, ईशान कोमार्य, कप्षा गुप्ता, साधिके दुबे, कांस्य पदक विजेता है।